धनबाद: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की घोषणा के अनुरूप कोर्ट मोड़ स्थित पीएमसीएच के पुराने परिसर में सोमवार से सदर अस्पताल का ओपीडी शुरू हुआ. यहां सदर अस्पताल का नया भवन भी बनाया जायेगा. ओपीडी में पहले दिन 77 मरीजों की चिकित्सा की गयी. इसमें 13 महिलाएं थीं. 50 मरीजों को दवाइयां दी गयीं. कुछ दवाइयां अस्पताल में अनुपलब्ध थीं. सदर अस्पताल 30 साल से बंद है. सिविल सजर्न ने कहा कि वर्षो बाद सदर अस्पताल सेवा के लिए लोगों के बीच आ गया है. फिलहाल यहां ओपीडी चलेगा. विभाग में चिकित्सकों की काफी कमी है. इसके लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. सरकार की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है. अब इंडोर व इमरजेंसी सेवा की तैयारी चल रही है.
मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए सदर हुआ था बंद : सदर अस्पताल, श्रीश्री लक्ष्मीनारायण अस्पताल व सेंट्रल अस्पताल ने पीएमसी (पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज) की मान्यता की दिशा में काफी योगदान दिया है. पीएमसीएच सन् 1968 के पहले जयप्रकाश नगर में भाड़े के मकान पर चलता था. यहां 1971 तक अस्पताल चला. यहां केवल मेडिकल के छात्रों को पढ़ाया जाता था. सन 1972 के बाद मेडिकल कॉलेज सरायढेला चला आया. चूंकि मेडिकल कॉलेज के लिए पांच सौ बेड का अस्पताल जरूरी थी, इसलिए सदर अस्पताल का 100 बेड, श्रीश्री लक्ष्मीनारायण का 150 बेड, सेंट्रल अस्पताल के तीस सौ बेड को जोड़कर मेडिकल कॉलेज की मान्यता बचायी गयी. बाद में सदर अस्पताल बंद हो गया.
आइएमए ने दी बधाई : सोमवार को सदर अस्पताल का ओपीडी खुलने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व प्रधान सचिव के विद्यासागर को बधाई दी. डॉ सिंह इस दौरान ओपीडी पहुंचे व वहां का निरीक्षण किया. कहा कि सेवा बहाल होने से आम लोगों को काफी फायदा होगा.