14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में डकैती

गोमो/बाघमारा: आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार को रात दो बजे 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों के बीच घटी. सात स्लीपर बोगी के कई यात्री अपराधियों के शिकार बने. उनसे नगदी […]

गोमो/बाघमारा: आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने रविवार को रात दो बजे 12819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में जम कर लूटपाट की. घटना आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह रेल थाना क्षेत्र के महुदा-खानूडीह स्टेशनों के बीच घटी. सात स्लीपर बोगी के कई यात्री अपराधियों के शिकार बने. उनसे नगदी व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली गयी.
इस दौरान एस-11 में सफर कर रही महिला रेल यात्री शोभा रानी पाड़ी द्वारा लूटपाट का विरोध किये जाने पर अपराधियों ने पैर में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया़ घायल महिला ओड़िशा के बालेश्वर जिला की रहने वाली है. एक वर्ष के भीतर दूसरी बार लूटपाट की शिकार हुई इस ट्रेन में घटना के समय एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. तीन मार्च, 2014 को अपराधियों ने भोजूडीह-गोमो के मध्य इस ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट की थी. गोमो स्टेशन पहुंचने के बाद लूट के शिकार यात्रियों ने काफी हंगामा किया. बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद खानूडीह स्टेशन से एक किलोमीटर पहले चलती ट्रेन से उतर गये. उस समय ट्रेन की गति काफी धीमी थी. रेल पुलिस टाटा तक ट्रेन में थी. गोमो रेल थानेदार बैजू उरांव ने कहा, ‘2819 अप भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट पार्टी की व्यवस्था नहीं है.’
खानूडीह व गोमो स्टेशनों पर हंगामा
अपराधियों ने महज 10 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया. वे बेनीडीह साइडिंग के निकट चेन पुलिंग कर भाग निकले. सिगनल ग्रीन नहीं मिलने पर खानूडीह स्टेशन पर ट्रेन रुक गयी. यहां लूटपाट के शिकार यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. स्टेशन मास्टर एके मानव ने आरपीएफ पोस्ट नहीं होने तथा गोमो स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह ट्रेन आगे के लिए रवाना करायी. यह ट्रेन खानूडीह स्टेशन पर रात्रि दो बजकर 25 मिनट पर पहुंची. यह ट्रेन सोमवार की अलसुबह 3.10 बजे गोमो स्टेशन पहुंची. यहां यात्रियों ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी़ यात्रियों ने बताया कि उनसे नगद, जेवरात, एटीएम, मोबाइल, रेल टिकट आदि लूट लिये गये. घायल शोभा रानी पाड़ी का प्राथमिक उपचार गोमो में हुआ़ सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआइ नारायण राय मौके पर पहुंच गये. गोमो रेल थाना के एएसआइ अरविंद सिंह ने यात्रियों का फर्दबयान दर्ज किया. इस दौरान गोमो में पुलिस कर्मियों को आक्रोशित यात्रियों का सामना करना पड़ा़ फर्दबयान दर्ज होने के बाद ट्रेन 5.43 बजे गोमो से गंतव्य की ओर रवाना हुई़ ट्रेन ढाई घंटा गोमो स्टेशन पर रुकी रही़ मौके पर रेल इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह, रेल थानेदार बैजू उरांव, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल आदि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें