शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में नीलय गाडय़ान के अलावा चंदन कुमार, सिक्की साव, पान बाउरी, सागर बाउरी को चोट पहुंची. पत्थरबाजी से जुलूस में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. बाइक सवार बाइक छोड़ भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने बाइक थाना ले आयी. इधर जुलूस में शामिल लोग लोयला स्कूल के समीप मार का बदला मार लेंगे का नारा लगाते हुए रूक गये. लोगों का कहना था कि पत्थरबाजी के दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गयी. सूचना पाकर चिरकुंडा व निरसा के इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार व शैलेंद्र सिंह, क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया.
Advertisement
चिरकुंडा में विहिप के जुलूस पर हमला
चिरकुंडा: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा में शनिवार की शाम हनुमान जयंती के अवसर पर निकले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जुलूस पर पथराव से क्षेत्र में तनाव फैल गया. पथराव से जुलूस में शामिल विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलय गाडय़ान समेत पांच लोग घायल हो गये. वहीं दो दर्जन लोग बाइक छोड़ […]
चिरकुंडा: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा में शनिवार की शाम हनुमान जयंती के अवसर पर निकले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जुलूस पर पथराव से क्षेत्र में तनाव फैल गया. पथराव से जुलूस में शामिल विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलय गाडय़ान समेत पांच लोग घायल हो गये. वहीं दो दर्जन लोग बाइक छोड़ कर भाग खड़े हुए. चिरकुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. सूचना पाते ही जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारी चिरकुंडा पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.
कैसे बिगड़ा मामला : हनुमान जयंती के अवसर पर मैथन से निकला जुलूस चिरकुंडा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रहा था. शहीद चौक, चिरकुंडा में जुलूस में शामिल लोगों ने सांसद पीएन सिंह का स्वागत किया और आगे बढ़ गये. लोयला स्कूल होते हुए जीटी रोड पर निकलने के लिए जैसे ही जुलूस कुछ आगे बढ़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement