Advertisement
जेल में बंद फहीम के बेटे व भांजों पर केस
नावाडीह में डुप्लेक्स निर्माण स्थल पर बमबाजी व फायरिंग का मामला धनबाद/बरवाअड्डा : नावाडीह गांव में बिल्डर के कार्यस्थल पर गुरुवार को हुई बमबाजी और फायरिंग के मामले में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे व भांजों समेत नौ लोगों के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है. जेल में बंद गोपी […]
नावाडीह में डुप्लेक्स निर्माण स्थल पर बमबाजी व फायरिंग का मामला
धनबाद/बरवाअड्डा : नावाडीह गांव में बिल्डर के कार्यस्थल पर गुरुवार को हुई बमबाजी और फायरिंग के मामले में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे व भांजों समेत नौ लोगों के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज किया गया है. जेल में बंद गोपी खान, प्रिंस खान, इकबाल खान, रितिक खान (सभी वासेपुर) के अलावा बंटी खान, भूली निवासी जैक उर्फ जैकी सिंह, धनसार निवासी शेरू खान, हरला निवासी बबलू साव, केंदुआडीह निवासी गोपाल रवानी को नामजद किया गया है.
घटना के संबंध में बिल्डर व जमीन कारोबारी किसी ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की. अंतत: बरवाअड्डा थाना प्रभार उमेश कुमार ठाकुर को अपनी ही शिकायत पर केस दर्ज करना पड़ा. एफआइआर में जेल से रंगदारी मांगने धमकी देने, साजिश रचने फायरिंग व बम विस्फोट करने का आरोप है. घटना के बाद रात को ही पुलिस ने वासेपुर कमर मकदुमी रोड में छापामारी कर फहीम के भांजे बंटी खान को गिरफ्तार कर लिया. बंटी को शुक्रवार को मामले में जेल भेज दिया गया. पिछले सप्ताह जेल से ही पांडरपाला निवासी प्रदीप सिंह को फोन कर गोपी खान ने रंगदारी मांगी थी. नावाडीह जमीन पर निर्माण को लेकर ही रगंदारी मांगी गयी थी. प्रदीप ने भूली ओपी में केस दर्ज कराया था. इस केस के तत्काल बाद शनिवार की रात पुलिस ने धनबाद जेल में छापामारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था. कारोबारी किस कदर भयभीत है कि उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराया.
99 बिल्डर का काम बाधित नहीं
धनबाद.99 बिल्डर के महेश कुमार मोदी ने कहा है कि गुरुवार को नावाडीह में फायरिंग व गोलीबारी की घटना से कंपनी का काम बाधित नहीं हुआ है. घटना से 99 बिल्डर जोड़ना गलत व आधारहीन है. 99 बिल्डर का नावाडीह में जो कार्य हो रहा है, उसे किसी ने नहीं रोका है. कंपनी के किसी अधिकारी से किसी ने कोई बात नहीं की है और न कोई धमकी मिली है. गोलीबारी व फायरिंग कंपनी निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर दूसरे विवाद के कारण हुई है. मामले में कुछ दिन पहले भूली ओपी में रंगदारी का केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement