धनबाद: धनबाद हवाई अड्डा की हालत जल्द सुधरेगी. यहां से विमान सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. शुक्रवार को एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम ने धनबाद हवाई अड्डा का हवाई सर्वेक्षण किया.
आज दोपहर बारह बजे के करीब एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया की छह सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. एयरपोर्ट पर धनबाद भवन निर्माण विभाग के अधिकारी टीम का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, प्लेन लैंड नहीं किया.
टीम हवाई निरीक्षण कर वापस लौट गयी. सूत्रों के अनुसार राज्य के नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने यहां हवाई अड्डा पर उपलब्ध सुविधा और संसाधन की जानकारी ली. साथ इसमें बढ़ोतरी कर कैसे विकसित किया जा सकता है पर वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर जानकारी ली.