धनबाद: जिले में शायद ही कोई विभाग है, जहां के प्रमुख के छुट्टी पर रहने पर काम बाधित होता है. लेकिन निबंधन विभाग में यह हाल है. जिले में धनबाद मुख्यालय व गोविंदपुर में जमीन व शादी का निबंधन होता है. लेकिन मुख्यालय स्थित दफ्तर की बात ही कुछ अलग है. यहां के रजिस्ट्रार सहदेव मेहरा हैं.
श्री मेहरा जब छुट्टी पर जाते हैं तो नियमानुसार किसी अधिकारी को प्रभार देकर जाते हैं. लेकिन यह दस्तावेजनवीशों (डीड राइटर) का षडयंत्र कहें या फिर विभाग की निरंकुशता. पदेन अधिकारी को बतौर निबंधक कार्यालय के बाबू लोग स्वीकार ही नहीं करते हैं. हालिया मामला भी यही है. मेहरा साहब शुक्रवार से दो दिनों की छुट्टी पर हैं. बताया गया कि वह विभागीय काम पर रांची गये हुए हैं.
उनका विकल्प स्थापना उपसमाहर्ता जगबंधु महथा हैं. धनबाद जैसे निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को एक भी निबंधन नहीं हुआ. यहां तक कि विवाह निबंधन भी नहीं हुआ. यह भी तय है कि शनिवार को भी यही हाल रहेगा. सोमवार से जमीन की रजिस्ट्री हो पायेगी. हालांकि दर्जनों लोग रोजाना की तरह अपने कार्य से निबंधन कार्यालय आये और वापस चले गये. इससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, साथ ही राजस्व का भी घाटा हुआ.