7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 करोड़ से पाथरडीह में बनेगी वाशरी

धनबाद: पाथरडीह वाशरी में 700 करोड़ की लागत से नयी वाशरी का निर्माण किया जायेगा. निर्माण कार्य एसीबी लिमिटेड कंपनी करेगी. शनिवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया है. इसके साथ ही लोदना व बरोरा में एक-एक आउटसोर्सिग परियोजना को भी मंजूरी मिली […]

धनबाद: पाथरडीह वाशरी में 700 करोड़ की लागत से नयी वाशरी का निर्माण किया जायेगा. निर्माण कार्य एसीबी लिमिटेड कंपनी करेगी. शनिवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया है. इसके साथ ही लोदना व बरोरा में एक-एक आउटसोर्सिग परियोजना को भी मंजूरी मिली है. डूज सेटलमेंट ऑफ पावर हाउस (पानी पथ) को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.

कोल मंत्रालय के निर्देश के बाद अब पर्वतपुर कोल ब्लॉक से बीसीसीएल उत्पादन करेगा. बैठक में बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक (योजना व परियोजना)अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राज शेखर, निदेशक (स्वतंत्र प्रभार) पीआर मंडल, निदेशक (सीआइएल) एन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

10 करोड़ मदद के लिए : बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि हुदहुद तूफान के कारण प्रभावित लोगों को बीसीसीएल सीएसआर के तहत मदद करेगा. इसके लिए कंपनी बोर्ड ने 10 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है.

रीलिंग एंड स्पीनिंग को मंजूरी

बीसीसीएल बोर्ड ने रीलिंग एंड स्पीनिंग प्रोजेक्ट के लिए 25 लाख की राशि का स्वीकृति की है. इस प्रोजेक्ट के तहत गड़ेरिया की 30 महिलाओं को ट्रेनिंग के माध्यम से स्वावलंबी बनाया जायेगा. मालूम हो कि ट्रेनिंग देने के लिए बीसीसीएल व झारक्राफ्ट के साथ एमओयू किया गया है. ट्रेनिंग देने का कार्य झारक्राफ्ट करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें