Advertisement
टाटा लेगी बीसीसीएल का कोयला
धनबाद : बीसीसीएल के अंडर ग्राउंड माइंस का कोयला अब टाटा स्टील खरीदेगी. इसके लिए बीसीसीएल व टाटा स्टील प्रबंधन में एमओयू साइन कर लिया गया है. टाटा स्टील को कोयले के नोटिफाइड प्राइस से 30 प्रतिशत अधिक रेट देना होगा. शुक्रवार बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई एफडी की बैठक में […]
धनबाद : बीसीसीएल के अंडर ग्राउंड माइंस का कोयला अब टाटा स्टील खरीदेगी. इसके लिए बीसीसीएल व टाटा स्टील प्रबंधन में एमओयू साइन कर लिया गया है. टाटा स्टील को कोयले के नोटिफाइड प्राइस से 30 प्रतिशत अधिक रेट देना होगा. शुक्रवार बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई एफडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है
. बैठक में मेडिकल से संबंधित लगभग 20 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर बीसीसीएल के डीटी (ऑपरेशन) डीसी झा, डीटी (पीपी) अशोक सरकार, डीपी विनय कुमार पंडा, डीएफ केएस राज शेखर के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
मेडिकल एडवाइजर में एक का चयन : बैठक में मेडिकल एडवाइजर (सलाहकार) के सेलेक्शन के लिए तीन सेवानिवृत्त डॉक्टरों को बुलाया गया था.इंटरव्यू में एक डॉक्टर का सेलेक्शन किया गया है. मालूम हो कि केंद्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बीसीसीएल ने मेडिकल एडवाइजर की बहाली निकाली थी.
कोल मंत्रलय ने बनायी कमेटी : कोयला मंत्रलय ने वाशरी के लिए सेल व बीसीसीएल की ज्वाइंट वेंचर कमेटी बनायी है. कमेटी में कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या , सेल के चेयरमैन सीएस वर्मा व बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना)अशोक सरकार होंगे. बीसीसीएल एफडी ने इसकी अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement