धनबाद: बारिश ने बिजली विभाग की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. धैया-हीरापुर क्षेत्र में 14 घंटे तो आमाघाटा क्षेत्र में 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. पहले जगह-जगह पेड़ तार पर गिरने के कारण ब्रेक डाउन रहा तो शाम में डीवीसी के गोधर से पुटकी के बीच 33 हजार की लाइन में आयी खराबी के कारण बिजली गुल रही.
धैया-हीरापुर क्षेत्र : बुधवार को सुबह में लाइन गयी तो रात नौ बजे तक नहीं आयी. सहायक अभियंता राम बाबू सिंह के अनुसार मेमको से झारखंड मोड़ तक चार बड़े पेड़ जड़ से उखड़ कर तार पर गिर गये. उसे काटने में काफी समय लगा. सुगियाडीह के निकट खरनापाड़ा में पोल तार सहित गिर गया. इसके अलावा जेल गेट के निकट एक पेड़ पोल पर गिर गया जिससे दिन भर गुल रही. जब बोर्ड की लाइन ठीक हुई तो शाम सात बजे डीवीसी के गोधर से पुटकी के बीच ब्रेकडाउन हो गया.
नया बाजार-मनईटांड़ क्षेत्र : यहां दिन भर बारिश के कारण बिजली आती-जाती रही. सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल के अनुसार एक-आध जगह छोड़कर सभी जगह लाइन ठीक ही रही. बारिश के कारण जंपर कट गया उसे ठीक कर लिया गया. यहां आयी खराबी के बाद रोटेशन के आधार पर बिजली की व्यवस्था कर ली गयी.
सरायढेला-कोलाकुसुमा क्षेत्र : बारिश का कहर सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र में रहा. यहां रात एक बजे से लाइन कटी तो दूसरे दिन रात साढ़े नौ बजे तक नहीं आयी. जेइ हरमोहन चौधरी के अनुसार भूईंपोड़ पहाड़ी पर रात दो बजे तार टूट गया. उसे ठीक किया गया तो कुसुम बिहार में तार टूट गया. कई जगहों के पिन पंक्चर कर गया. इसे सात बजे शाम में ठीक किया गया तो रात आठ बजे से डीवीसी ने लोड शेडिंग कर दी.