धनबाद: धनबाद का तकनीकी संस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के संचालन का भार नॉन-टेक्निकल व्यक्ति के हाथों होगा. झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने यहां यह व्यवस्था की है. विभाग ने महिला आइटीआइ रांची में पदस्थापित प्राचार्य के समान स्केल पाने वाली संस्थान के आशुलिपिक सह हिंदी अनुदेशक इरमा लकड़ा को यहां का प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दिया है. उक्त पद नन-टेक्निकल है.
इतना ही नहीं, तमाम सरकारी आइटीआइ को सूचित किया गया है कि वह अपने यहां प्राचार्य का समान स्केल रखने वाले वैसे कर्मियों की सूची दें, जो प्राचार्य का प्रभार संभालने को इच्छुक हो. यहां यह विदित हो कि आइटीआइ के प्राचार्य का पद तकनीकी है. उनकी शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस/ सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
यह नियम विभाग का विज्ञापन संख्या पीआर 41294 (श्रम )11-12 से भी स्पष्ट है. हालांकि विभिन्न सरकारी आइटीआइ में अभी भी कई डिग्रीधारी या डिप्लोमाधारी अनुदेशक मौजूद हैं. 2011 में विभाग का विज्ञापन प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति में इन्होंने आवेदन भी किया है, जो विभाग में निर्णय के लिए विचाराधीन है.