चासनाला: पूर्वी झरिया क्षेत्र की सुदामडीह सॉफ्ट माइंस में संडे डय़ूटी के सवाल पर मंगलवार को कोलियरी प्रबंधक व कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के एक नेता के बीच मारपीट की नौबत आ गयी. यूनियन समर्थकों ने आंतरिक सुरक्षा बल के जवानों पर संडे डय़ूटी आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
केंद्रीय सचिव नकुलदेव सिंह ने कहा कि सात से नौ सौ रुपये में संडे डय़ूटी बेची जाती है. जो कर्मी राशि मुहैया कराता है, उसे संडे डय़ूटी आवंटित कर दी जाती है. भले वह कर्मी दूसरे सेक्शन का हो. वार्ता में प्रबंधक डीके झा व नकुलदेव सिंह के बीच जम कर गाली गलौज का प्रयोग किया गया.
इस दौरान प्रबंधक ने जूता दिखाया, तो श्री सिंह कुरसी उठा कर मारने दौड़ पड़े. वहां मौजूद कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस बारे में पूछे जाने पर प्रबंधक श्री झा ने कहा कि मामले में वरीय अधिकारी ही कुछ बयान दे सकते हैं.