गोमो : ग्रैंड कार्ड सेक्शन के गुरपा स्टेशन पर धमारा घाट स्टेशन जैसा हादसा समय रहते टल गया. अप गया-आसनसोल इएमयू ट्रेन से उतर ट्रैक पार कर रहे दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं की जान स्टेशन मास्टर व सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के चालक की सतर्कता से बच गयी. मंगलवार की सुबह करीब छह बज कर अड़तीस मिनट पर अप गया-आसनसोल इएमयू ट्रेन गुरपा स्टेशन पर आकर रुकी़ इसके यात्री स्टेशन से सटी पहाड़ी पर स्थित मां गुरपासिनी का दर्शन करने अप लाइन पार कर जाने लगे. उस वक्त अप लाइन पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी़ उसे हरा सिगनल मिल चुका था़ सोमवार की घटना से सबक लेते हुए स्टेशन मास्टर मनीष कुमार ने तुरंत सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के चालक से वाकी-टॉकी पर बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उस समय ट्रेन 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी. बातचीत के दौरान ट्रेन गुरपा स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी. ट्रैक पर लगभग ढाई सौ की संख्या में लोगों को देख ड्राइवर ने हॉर्न बजाते हुए छह बज कर 39 मिनट पर इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लोगों की भीड़ से महज 50 फीट की दूरी पर ट्रेन आकर रुक गयी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों व रेल कर्मियों की सांसें थम-सी गयी थीं. यह ट्रेन गुरपा में करीब तीन मिनट तक रुकी रही.
सावन मेला में जा रहे थे लोग
गुरपा स्थित मां गुरपासिनी मंदिर में सावन माह में मेला का आयोजन होता है. इस मेला में भाग लेने श्रद्धालु जा रहे थे. मंदिर में ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए कर्मचारी प्रतिवर्ष पूजा करते हैं.