धनबाद: सहकारी गृह निर्माण समिति की जांच रिपोर्ट में जमीन की खरीद-बिक्री में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. भारत कोकिंग कोल पदा सहकारी गृह निर्माण सहयोग लिमिटेड कोयला नगर, नीलांचल सह.गृह.नि.स.लि. धनबाद, कुसुम बिहार सह.गृह.नि.स.लि. कोलाकुसमा के पूर्व सचिव के खिलाफ सोमवार को नन प्रोडक्शन रिकॉर्ड का नोटिस जारी किया गया.
जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने बताया कि गृह निर्माण समितियों के तथाकथित अध्यक्ष व सचिवों ने अनधिकृत रूप से आवंटित प्लॉट की खरीद-बिक्री की हैं. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया गया है.