इन्होंने कराये गये काम का सिर्फ मस्टर रोल दिया, जिसमें सभी मजदूरों की प्राप्ति नहीं पायी गयी. विभागीय कार्य में कर्मचारियों को सभी समान-उपकरणों का रिकॉर्ड समर्पित करना है जो नहीं पाया गया. इतना ही नहीं फाइल में मापी पुस्त(एमबी) भी नहीं है. फाइल में अंकित किये गये काम कीनापी पर संबंधित पदाधिकारी ने सत्यापित नहीं किया. इससे स्पष्ट है कि मनोज कुमार ने योजना का काम किया ही नहीं. 2.52 लाख रुपये का गबन किया गया.
Advertisement
कागज पर ही बना दी 2.52 लाख की सड़क
धनबाद: नगर निगम में 2.52 लाख की सड़क कागज पर ही बनी और राशि भी उठा ली गयी. मामला सिंदरी( 09/ 03-04) अंचल का है. वित्त (अंकेक्षण) विभाग की ऑडिट टीम ने इसका खुलासा किया है. सरकार के उप सचिव ने संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. रिपोर्ट में कहा […]
धनबाद: नगर निगम में 2.52 लाख की सड़क कागज पर ही बनी और राशि भी उठा ली गयी. मामला सिंदरी( 09/ 03-04) अंचल का है. वित्त (अंकेक्षण) विभाग की ऑडिट टीम ने इसका खुलासा किया है. सरकार के उप सचिव ने संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जयसवाल के घर से बाबू साहब मिंड तक पीसीसी सड़क बनानी थी. सिंदरी अंचल के लिपिक मनोज कुमार को विभागीय रूप से काम आवंटित किया गया. अब तक अग्रिम के रूप में 1.90 लाख और 540 बैग सीमेंट के रूप में 62 हजार 910 रुपये उठा लिये गये हैं.
ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सहायक मनोज कुमार को नोटिस भेजा गया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सिद्धार्थ शंकर चौधरी, प्रभारी नगर आयुक्त
योजना की राशि की बंदरबांट में अभियंता से लेकर सीइओ तक जिम्मेवार है. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनके तनख्वाह से राशि वसूल होनी चाहिए.
निर्मल मुखर्जी, पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement