धनबाद: प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास को शनिवार को निगम का वित्तीय अधिकार मिला. 24 जुलाई को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर बीपीएल दास को नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. लेकिन वित्तीय अधिकार नहीं रहने के कारण निगम के कर्मचारियों का वेतन, ए टू जेड का जून व जुलाई माह का पेमेंट, स्ट्रीट लाइट का फाइनांशियल बीट का टेंडर आदि कई कार्य प्रभावित हो रहे थे.
प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को समीक्षा की जायेगी. जो भी काम में लापरवाही बरतेंगे उन पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, एइ व कनीय अभियंता मौजूद थे.