धनबाद: बीसीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में पारा मेडिकल कोर्स शुरू किया जायेगा. इसके लिए शनिवार को स्टेट पारा मेडिकल काउंसिल (रांची) की टीम ने सेंट्रल अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर टीम ने यहां प्रस्तावित पाठ्यक्रम और सीटों की घोषणा की.
पांच कोर्स के लिए 70 सीटों की घोषणा की गयी है. टीम के सदस्यों ने कहा कि यहां और भी कई कोर्स की शुरुआत की जा सकती है. केंद्रीय अस्पताल के सीएमएस जीएस पांडेय व उनकी टीम को चिकित्सा समिति ने इसके लिये बधाई दी है.
सीएमडी ने की थी पहल : बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिये पहल की थी. उद्देश्य था कि कंपनी के आसपास केविस्थापित परिवार के बच्चे कैसे इस तरह की शिक्षा प्राप्त कर सकें, ताकि इन पाठ्यक्रमों के बाद उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके. कंपनी के कार्मिक निदेशक विनय कुमार पंडा के प्रयास से ही यह निरीक्षण का कार्यक्रम को पूरा किया जा सका.