Advertisement
महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिखी मैथन की युवतियों की हिम्मत, पकड़ाये छेड़खानी करनेवाले तीन युवक
मैथन: महिला दिवस की पूर्व संध्या मैथन में छात्राओं की चालाकी व हिम्मत चर्चा का विषय बनी रही. छात्राओं को छेड़ने वाले तीन युवक पकड़े गये. हुआ यूं कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे तीन छात्रएं ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थीं. इस दौरान बाइक सवार तीन युवक उनका पीछा कर रहे थे. वहीं […]
मैथन: महिला दिवस की पूर्व संध्या मैथन में छात्राओं की चालाकी व हिम्मत चर्चा का विषय बनी रही. छात्राओं को छेड़ने वाले तीन युवक पकड़े गये. हुआ यूं कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे तीन छात्रएं ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थीं. इस दौरान बाइक सवार तीन युवक उनका पीछा कर रहे थे. वहीं एक स्कूल के पास सुनसान स्थल पर छात्राओं से युवकों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी. पहले तो युवकों की हरकत से छात्राएं डर गयीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने चालाकी की. अपने मोबाइल से बाइक के नंबर के साथ तीनों युवकों के फोटो खींच लिये.
इसके बाद छात्राओं ने शोर मचाना शुरू किया. हल्ला सुन कर आसपास के लोग जुटे, तो युवक भाग खड़े हुए. इसके बाद तीनों छात्राओं ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. अभिभावक उन्हें लेकर मैथन ओपी पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस परेशान थी कि युवकों को कैसे पकड़ा जाये? इसी बीच छात्राओं ने पुलिस को मोबाइल से खींचे गये फोटो को दिखाया. लड़कियों की कार्रवाई से पुलिस को मदद मिली और उसने छापा मार कर मैथन चार नंबर के तीन युवकों सुनील रवानी, लालू यादव व सौरभ यादव को हिरासत में ले लिया. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
वहीं पुलिस का कहना है कि छात्राएं हिम्मत से काम लें. किसी भी तरह का संदेह होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें. आज यदि लड़कियां चालाकी नहीं दिखातीं तो शरारती युवकों को पकड़ने में परेशानी होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement