14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार छोटू का सहयोगी महुदा से गिरफ्तार

धनबाद: रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश पांडेय उर्फ छोटू पांडेय का दाहिना हाथ आमिर आलम उर्फ रिंकू (टिकियापाड़ा निवासी) सोमवार को महुदा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे केंदुआडीह थाना में रखा गया है. रिंकू का एक साथी सपन महुदा स्थित एक रेलवे ठेकेदार के घर से […]

धनबाद: रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र सिंह की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश पांडेय उर्फ छोटू पांडेय का दाहिना हाथ आमिर आलम उर्फ रिंकू (टिकियापाड़ा निवासी) सोमवार को महुदा से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे केंदुआडीह थाना में रखा गया है. रिंकू का एक साथी सपन महुदा स्थित एक रेलवे ठेकेदार के घर से पकड़ा गया है. एसपी अनूप टी मैथ्यू समेत कई पुलिस अधिकारियों ने रिंकू से घंटो पूछताछ की है. इन दिनों रिंकू ही रेलवे ठेका मैनेज कर रहा था. पैसे वसूली व ठेकेदारों से बातचीत कर धमकी देने का काम अभी रिंकू के ही जिम्मे था. पुलिस रिंकू के जरिये छोटू तक पहुंचने की कोशिश में है. पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर रिंकू को दबोचा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसी ने छोटू को कहा था कि धीरेंद्र रेलवे ठेके में काफी गतिरोध पैदा कर रहा है. जेल में बंद फहीम ने भी उसे रास्ते से हटाने को कहा है. इन दिनों वह आद्रा डिवीजन में रेलवे ठेका मैनेज कर रहा था. उसने यह भी स्वीकार किया है कि घटना के दिन वह धीरेंद्र सिंह पर नजर रख रहा था और छोटू को पल-पल की जानकारी दे रहा था. उसकी घटना में शामिल हिमांशु से भी गाढ़ी मित्रता है. धीरेंद्र की हत्या जनवरी में सूर्य विहार कॉलोनी में की गयी थी.

यूपी से छोटू की कुर्की कर लौटी पुलिस : धीरेंद्र हत्याकांड की जांच कर रहे स्पेशल टीम छोटू पांडे के निवास यूपी के अमेठी जिला, थाना मुंशीगंज, गांव चौबेपुर में कुर्की कर वापस लौट आयी है. स्पेशल टीम पांच दिनों से उसके घर पर नजर रख रही थी. लेकिन छोटू पांडे वहां पर नहीं पहुंचा. अंत में पुलिस ने कुर्की की और समान को वहीं के थाना में दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें