धनबाद : गोविंदपुर को छोड़ कर बाकी प्रखंडों में आधार कार्ड से जुड़े काम शुरू नहीं हो सके हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. समाहरणालय स्थित प्रज्ञा केंद्र के संचालक राजेश कुमार के अनुसार अभी सिर्फ आवासीय ओर जाति प्रमाण पत्र ही बनाया जा रहा है.
मशीन का ऑर्डर गया हुआ है. 15 अगस्त के बाद आधार कार्ड का काम भी शुरू हो जाने की संभावना है. कुछ लोगों को प्रशिक्षण भी लेना है. तब तक वह भी पूरा हो जायेगा. आधार कार्ड के प्रोजेक्ट ऑफिसर अमित कुमार का कहना है कि प्रज्ञा केंद्र में काम चालू नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है. इंटरनेट के लिए अलग से प्रशिक्षण लेने की क्या जरूरत है.