घनुडीह : एमओसीपी बंगाली कोठी के समीप रविवार को कोयला चोरों व स्थानीय लोगों में भिडं.त हो गयी. चोरों ने लाठी से वार कर उदय सिंह के पुत्र शुभम सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उसका इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंचे तिसरा थानेदार मधुसूदन डे को लोगों ने घेर कर खरी–खोटी सुनायी. दोनों ओर से गरमागरम बहस भी हुई. आक्रोशित लोगों ने कोयला चोर की साइकिल में आग लगा दी. पुलिस ने कोयला चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.