अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए. कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करनेवाले अधिकारियों को दंडित भी किया जाना चाहिए. कोल इंडिया के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होने के बाद से अधिकारियों के लिए कोड ऑफ बिजनेस कंडक्ट जारी करने की बाध्यता थी. कोल इंडिया का मानना है कि कंपनी में कामकाज का स्वच्छ वातावरण बनाना जरूरी है.
Advertisement
ग्राहक या आपूर्तिकर्ता से गिफ्ट नहीं ले सकेंगे अफसर
धनबाद : कोल इंडिया ने कंपनी में काम करने वाले निदेशक स्तर के अधिकारी और प्रबंधकों के लिए कोड ऑफ बिजनेस कंडक्ट जारी किया है. इसके तहत अधिकारियों को कंपनी के हित में पारदर्शी और उच्च नैतिकता वाला होने का निर्देश दिया है. कंपनी का मानना है कि गुड कॉरपोरेट गवर्नेस के लिए उच्च नैतिकता […]
धनबाद : कोल इंडिया ने कंपनी में काम करने वाले निदेशक स्तर के अधिकारी और प्रबंधकों के लिए कोड ऑफ बिजनेस कंडक्ट जारी किया है. इसके तहत अधिकारियों को कंपनी के हित में पारदर्शी और उच्च नैतिकता वाला होने का निर्देश दिया है. कंपनी का मानना है कि गुड कॉरपोरेट गवर्नेस के लिए उच्च नैतिकता वाले अधिकारियों की जरूरत है.
क्या-क्या है निर्देश
निजी काम में कंपनी की संपत्ति का इस्तेमाल नहीं करें.
सरकारी फोन या मेल पर ज्यादा निजी काम करने से बचें.
कंपनी की एचआर नीति के हिसाब से ही कार या अन्य कम्यूनिकेशन उपकरण का प्रयोग करें.
कंपनी की संपत्ति की चोरी की स्थिति में नौकरी से टर्मिनेट भी किया जा सकता है. ऐसा करते पाये जानेवाले अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा भी चलाया जायेगा.
कार्य अवधि के दौरान किसी निजी काम में अपने को व्यस्त नहीं रखें.
कंपनी के कंप्यूटर का उपयोग अनैतिक कार्य करने में नहीं करें (जैसे-गेम खेलना, पॉर्न साइट देखना आदि)
कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल किसी भी हालत में दूसरे स्थान पर नहीं होना चाहिए. इसके लिए कंपनी की पूर्व में अनुमति होनी चाहिए.
कंपनी में अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर किसी से वित्तीय लाभ नहीं प्राप्त करें.
कंपनी की वैसी चीजों को सार्वजनिक नहीं करें, जो गोपनीय हो. (जैसे-मार्केटिंग प्लान, तकनीकी विशेषज्ञता, कर्मियों से संबंधित सूचना आदि)
कंपनी की महत्वपूर्ण रिकार्ड को सार्वजनिक नहीं करें.
कंपनी में आपूर्तिकर्ता के चयन करते समय निजी संबंधों को नजर अंदाज करें. इसके लिए कंपनी के प्रोक्यूरमेंट गाइड लाइन का पालन करें.
किसी भी ग्राहक या आपूर्तिकर्ता से गिफ्ट या नकद नहीं लें.
गिफ्ट के रूप में ट्रॉफी, स्टैच्यू व्यापार बढ़ाने की दृष्टिकोण से ले सकते हैं.
अगर कोई गिफ्ट देना चाहता हो, बाहर खाना खाने का ऑफर देता हो इससे इनकार करें.
किसी काम के बदले ग्राहक या आपूर्तिकर्ता के पैसे से मनोरंजन या खाने का ऑफर नहीं स्वीकार करें.
आपूर्तिकर्ता या ग्राहक से संबंध बेहतर रखने के लिए समय-समय पर मनोरंजक कार्यक्रम या भोजन में शामिल हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement