धनबाद: जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक तीन मार्च को होगी. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने उपायुक्त से निर्देश मिल चुका है. अंतिम दौर की काउंसेलिंग में शामिल कुल नौ अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर इस बैठक में विचार किया जायेगा. बैठक शाम छह बजे से होगी, जिसमें कई पदाधिकारी शामिल होंगे. सनद हो कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी.
इसमें अब-तक कुल 509 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया है. कुल 1217 पद थे, जिसमें 1147 अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनी. काउंसेलिंग में 880 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 869 को पदस्थापन के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया था. हालांकि कुछेक ने योगदान दिया और कुछ ही दिनों में नौकरी भी छोड़ दी. इस तरह आधी से अधिक सीटें रिक्त रह गयी हैं.
कॉलेजों में होली की छुट्टी चार से
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कॉलेजों में चार मार्च से होली की छुट्टी रहेगी. पीके राय कॉलेज प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी. वहीं सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पांच से आठ मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी. जबकि हाइस्कूलों में पांच व छह मार्च को छुट्टी रहेगी. निजी स्कलों में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर समेत ज्यादातर स्कूलों में पांच से आठ मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी.
मैट्रिक परीक्षा से एक निलंबित
मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निलंबित हो गया. केएसजीएम कॉलेज, निरसा में उसे कदाचार करते पकड़ा गया. वहीं इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. शुक्रवार को मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई एवं इंटर के विज्ञान संकाय की भौतिकी एवं कला संकाय की गृह विज्ञान की परीक्षा हुई. शनिवार को मैट्रिक की खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी, पंच परगनिया की परीक्षा होगी. वहीं इंटर के वाणिज्य संकाय की बिजनेस स्टडीज एवं कला संकाय की मनोविज्ञान की परीक्षा होगी.