धनबाद: ‘ हाय – हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी, तेरी दो टकिया की नौकरी में मेरा लाखों का सावन जाये..’ ‘बरसात में आयेगा जब सावन का महीना, साजन को बना लूंगी अंगूठी का नगीना..’ जैसे गीतों पर शनिवार को जम कर नृत्य का कार्यक्रम हुआ. स्थान था धनबाद क्लब. आयोजन था आस्था धनबाद महिला समिति के ‘ सावन महोत्सव ’ का.
मुख्य अतिथि एसपी अनूप टी मैथ्यू की पत्नी ऐन मैथ्यू थीं. सदस्यों का स्वागत समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह ने किया. नृत्य के अलावा क्विज का आयोजन भी किया गया. उपस्थित 40 महिलाओं ने नेत्रदान का फॉर्म भरा. नारा दिया नेत्रदान महादान. सदस्यों ने कहा कि सावन महोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन के साथ समाज हित भी है.
पूनम ने बताया कि समाज के वैसे लोगों को नेत्र मिल जाय जो नेत्रहीन हैं, तो उन्हें भी नया जीवन मिलेगा. उनकी जो दुआएं होंगी वह आने वाली पीढ़ी को और आगे बढ़ने में मदद देगी. मौके पर मृदुला सिंह, शबनम लाला, उर्मिला बंसल, शशि गुप्ता, सुचित्र तिवारी, ममता कुमार, सरिता जैन, ज्योति, अमिता सिन्हा, पिंकी ग्रोवर, प्रवीण ग्रोवर, रोमी, वीणा ग्रोवर, संचिता, दिव्या जैन, लीना सिंह एवं अन्य महिलाएं थीं. नेत्रदान का फॉर्म पीएमसीएच ने नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रजनीकांत सिन्हा आकर ले गये.