भागाबांध: एसपी के निर्देश पर केंदुआडीह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने भागाबांध ओपी क्षेत्र की बंद पड़ी इसीसी केंदुआडीह कोलियरी के समीप जंगल में छापामारी कर लगभग एक हजार बोरा कोयला जब्त किया. बरामद कोयला पीबी एरिया सीआइएसएफ को सौंप दिया गया. कोई 25 साल पहले परित्यक्त बीसीसीएल की इस कोलियरी से दिन के उजाले में ही अवैध खनन किया जाता था.
इसके बाद कोयला को ट्रकों में भर कर प. बंगाल के बांकुड़ा व अन्य जगहों में भेजा जाता था. छापामारी में केंदुआडीह थानेदार अली अहमद, भागाबांध ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम भी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार एसपी ने पहले छापामारी के लिए पहले भागाबांध पुलिस को ही कहा था. बाद में केंदुआडीह पुलिस को जिम्मा दिया गया. किसी ने एसपी से भागाबांध पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन की शिकायत की थी. देर रात तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. हालांकि इस काले धंधे में हाल ही जेवीएम में आये एक नेता के भाइयों का नाम सामने आ रहा है.