Advertisement
हाउसिंग बोर्ड : मकान का किराया 28 रुपया
धनबाद: महंगाई के इस जमाने में भी अगर मकान का किराया 28 रुपये लगे तो फिर क्या कहने! लेकिन गिने-चुने लोग ही इस मामले में सौभाग्यशाली हैं. जिले की तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी, कुमारधुबी में 28 रुपये महीना तो साहेबगंज जिले के भरतीया हाउसिंग कॉलोनी में 14 रुपये महीना किराया आज भी वसूला जाता है. तालडांगा […]
धनबाद: महंगाई के इस जमाने में भी अगर मकान का किराया 28 रुपये लगे तो फिर क्या कहने! लेकिन गिने-चुने लोग ही इस मामले में सौभाग्यशाली हैं. जिले की तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी, कुमारधुबी में 28 रुपये महीना तो साहेबगंज जिले के भरतीया हाउसिंग कॉलोनी में 14 रुपये महीना किराया आज भी वसूला जाता है.
तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में करीब 575 मकान, जबकि साहेबगंज में बोर्ड के करीब 108 मकान किराये पर हैं. यह अलग बात है कि बोर्ड गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है. बोर्ड कर्मचारियों को दो महीने से वेतन भी नसीब नहीं हुआ है. यह भी कम आश्चर्यजनक नहीं कि इतने कम किराये के बावजूद वर्षो से इन मकानों का किराया बकाया है, जो प्रति मकान दस से 20 हजार रुपये तक भी पहुंच गया है. किराये के वसूली के लिए बोर्ड ने ऐसे मकानों के नाम नोटिस भी दिया है, लेकिन अब भी कुछेक ने ही किराया भरा है.
पानी के लिए हुए आंदोलन
कॉलोनी में पानी के लिए कई बार आंदोलन भी हो चुके हैं. वर्ष 2010-11 के करीब मैथन जलापूर्ति से इसे जोड़ा गया. इससे पहले बोर्ड को करीब दो किलोमीटर में पाइपलाइन बिछाने के साथ साथ 50-50 हॉर्स पावर के दो मोटर लगाये गये. उस वक्त बोर्ड को कॉलोनी से आय करीब 16 हजार रुपये महीने थे, जबकि बिजली बिल इससे काफी अधिक देना होता था.
आज के समय में किराया वाकई में बहुत कम है, जिसका संशोधन होना चाहिए. लेकिन संशोधन मंत्रलय स्तर से ही संभव है.
सागर प्रताप, कार्यपालक अभियंता, हाउसिंग बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement