21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर एक लड़ाई को तैयार रहें युवा

सिंदरी : मार्क्‍सवादी युवा मोरचा का दो दिवसीय चतुर्थ सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को सिंदरी में सैकड़ों युवाओं ने संप्रदायवाद, संकीर्ण भाषावाद, रंगदारी, भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया. संकल्प में कहा गया कि इसके लिए युवाओं को मार्क्‍सवादी दर्शन से लैस किया जायेगा, ताकि समाज में नयी क्रांति फूंकी जा […]

सिंदरी : मार्क्सवादी युवा मोरचा का दो दिवसीय चतुर्थ सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को सिंदरी में सैकड़ों युवाओं ने संप्रदायवाद, संकीर्ण भाषावाद, रंगदारी, भ्रष्टाचार शोषण के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.

संकल्प में कहा गया कि इसके लिए युवाओं को मार्क्सवादी दर्शन से लैस किया जायेगा, ताकि समाज में नयी क्रांति फूंकी जा सके. सम्मेलन के दूसरे दिन मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यह जिला सम्मेलन कोयलांचल के युवाओं को नयी दिशा तय करेगा.

भटके युवाओं को समाजवाद के रास्ते से एकजुट होने की जरूरत उन्होंने बतायी, ताकि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके. कहा कि पश्चिमी सभ्यता पूंजीवाद की जद में युवा वर्ग समाता जा रहा है, जिससे उठने की जरूरत है.

उन्होंने एके राय, बिनोद बाबू के झारखंड के लिए धनबाद में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए एक युवाओं को तैयार रहने का आह्वान किया, ताकि और एक लड़ाई लड़ी जा सके.

इन्होंने भी किया संबोधित

सबुर गोराई, शेखर, गोपाल दास, सहदेव सिंह, परदेशी मुमरू, सुभाष सिंह, दिल मोहम्मद, परदेशी मुमरू, विरंची महतो, तालेश्वर महतो, रंजीत महतो, दिलीप कुमार महतो ,भूषण महतो, छोटन चटर्जी, मानिक महतो आदि.

नयी जिला कमेटी बनी

अध्यक्ष बबलू महतो, उपाध्यक्ष बिरेन गोराई, विंदा पासवान, शेख तैमुर, अजय महतो, सचिव दिलीप महतो, सचिव देवाशीष पासवान, मानिक महतो, मो अख्तर अंसारी, दुलाल चंद्रा, संयुक्त सचिव भूषण महतो, कोषाध्यक्ष संजय महतो.

प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव

बलियापुर मंगल महतो, प्रेम महतो, गोविंदपुर मंटू बाउरी, मधु मंडल, सिंदरी राजीव मुखर्जी, विपिन महतो, धनबाद रजाक अंसारी, चंद्रमोहन मिश्र, विजय चौहान, बाघमारा परमेश्वर महतो, राधू राय, निरसा रोबिन धीवर, बलाई महतो, मिठू महतो, तोपचांची तालेश्वर, अखिलेश, टुंडी असलम गणोश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें