केंदुआ: अलकुशा चेक पोस्ट के समीप आल्टो व टाटा सूमो की भिडंत में चार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायल अल्टो पर सवार थे. घायलों में भीम खान (भागाबांध), गणोश सिंह , सव्रेश्वर महतो एवं चंदन पासवान शामिल हैं.
सबको पीएमसीएच में भरती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने चंदन को रिम्स रेफर कर दिया है. केंदुआडीह पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त अल्टो को जब्त कर लिया है.
सूमो चालक वाहन सहित फरार हो गया है. अल्टो मालिक सेकेंड हैंड वाहन खरीदने के बाद रंगरोगन करा कर लौट रहा था.