धनबाद: माहुरी मंडल महिला समिति द्वारा श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय भवन, शास्त्री नगर में सावन मेला लगाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सह समिति की केंद्रीय अध्यक्ष पूनम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्रीमती पूनम ने कहा-आज की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता अजिर्त कर रही हैं. कहा कि महिलाओं के हुनर को सामने लाने का अच्छा मौका होता है मेला.
परिवार के साथ ही समाज के विकास में भी योगदान दें. अपनी स्वतंत्र पहचान बनायें. समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर संजू कुमारी ने समिति की गतिविधियों से परिचित कराया.
मेला में कुल 25 स्टॉल लगाये गये थे. विनीता गुप्ता ने बहनों के लिए लुभावन मनभावन राखियों सेस्टॉल सजाये. हस्त निर्मित बैग, ज्वेलरी गेम मेहंदी, आचार, पापड़ बरी, चूड़ी के स्टॉल ने मेले की रौनक बढ़ायी. मेला को लेकर सदस्यगण काफी उत्साहित दिखीं. सदस्यों ने बताया कि मेले से जो आयी उसे निर्धन कन्याओं के शिक्षण व बेसहारा महिलाओं के उत्थान पर खर्च किया जायेगा. मौके पर किरण, संगीता देवी, प्रतिमा अर्चना, निशा, संध्या, रागिनी, रजनी गुप्ता, मीना गुप्ता, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के अलावा गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन पूजा ने किया.