21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसिल चेक लेकर 70 हजार निकाले

धनबाद: बैंक मोड़ के व्यवसायी राजेश अग्रवाल से सुनियोजित तरीके से 70 हजार रुपये ठग लिये गये. व्यवसायी को आज ही इसका पता चला. ठगी का जो तरीका अपनाया गया है, उससे पता चलता है कि गिरोह काफी शातिर है. क्या है मामला : दो माह पहले राजेश अग्रवाल को फोन कॉल आया : यूबीआइ […]

धनबाद: बैंक मोड़ के व्यवसायी राजेश अग्रवाल से सुनियोजित तरीके से 70 हजार रुपये ठग लिये गये. व्यवसायी को आज ही इसका पता चला. ठगी का जो तरीका अपनाया गया है, उससे पता चलता है कि गिरोह काफी शातिर है.

क्या है मामला : दो माह पहले राजेश अग्रवाल को फोन कॉल आया : यूबीआइ रांची से जोनल मैनेजर बोल रहा हूं. बिजनेस के लिए लोन चाहिए तो आवेदन करें. बैंक के स्टाफ जाकर आपसे मिलेंगे. कुछ दिन बाद बैंक का स्टॉफ बताते हुए दो-तीन युवक व्यवसायी से मिले. लोन के सिलसिले में आयकर रिटर्न की कॉपी व अन्य कागजात लिये. एक कैसिंल चेक भी लिया जिस पर यूबीआइ लिखवा लिया. व्यवसायी को 10 दिन पहले फोन कर बताया गया कि आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. कागजात जांच हो गयी है. जल्द आकर फार्म भरवा लेंगे.

बुधवार को व्यवसायी के मोबाइल पर एक निजी बैंक से एसएमएस आया कि आपके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी हुई है. व्यवसायी बैंक पहुंचे तो जांच में वही चेक नंबर का पता चला कि जो उन्होंने लोन के लिए कैंसिल कर दिये थे. छानबीन में पता चला कि रकम बाबूलाल खटिक को कोलकाता काकुड़गाछी स्थित एक निजी बैंक खाते में क्रेडिट हुई है. संबंधित व्यक्ति ने चेक से 40 हजार व एटीएम से 15 हजार निकाले हैं. श्ेाष 17 हजार राशि खाते में है. शिकायत के बाद बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें