17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधीर सिंह हत्याकांड में विकास सिंह का सरेंडर, जेल गया

धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर कुमार सिंह हत्याकांड में आरोपित विकास सिंह ने गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में सरेंडर किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अदालत ने आरोपी का पूरक केस अभिलेख खोलकर विचारण करने का निर्देश दिया. बचाव पक्ष की ओर […]

धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर कुमार सिंह हत्याकांड में आरोपित विकास सिंह ने गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में सरेंडर किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अदालत ने आरोपी का पूरक केस अभिलेख खोलकर विचारण करने का निर्देश दिया.

बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनूप कुमार सिन्हा ने बहस की. दूसरी ओर सुधीर कुमार सिंह हत्याकांड में अभियोजन की ओर से मृतक के बेटा सूचक सुमित कुमार सिंह ने अपनी गवाही दर्ज करायी. उसने अदालत को बताया कि सैनी सिंह ने फोन पर बताया कि तुम्हारे पापा को गोली लग गयी है. घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में पापा ने बताया कि एक बाइक पर दो लोग हेलमेट लगाये हुए आये और गोली मार दी.

उसने घटना की पुष्टि की. अस्पताल में इलाज के दौरान पापा की मौत हो गयी. अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक दिग्विजय मणि त्रिपाठी ने गवाह का परीक्षण कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण जया कुमार ने किया. सुनवाई के वक्त अदालत में आरोपी प्रीतम सिंह, रौशन सिंह, राहुल सिंह हाजिर थे. वहीं पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद सनोज मालाकार को अदालत में उपस्थापन कराया. यह मामला एसटी केस नंबर 219/14 से संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें