Advertisement
राज्य सरकार के कर्मियों का ब्योरा होगा ऑनलाइन
धनबाद: राज्य सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन होने जा रहा है. इसके लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत मानव संपदा वेब पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल में सभी कर्मचारियों के विभाग, पद, पदोन्नति, कार्रवाई व आदेश-निर्देश एक क्लिक करते ही दिख जायेगा. विभाग से सीधा जुड़ाव […]
धनबाद: राज्य सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन होने जा रहा है. इसके लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत मानव संपदा वेब पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल में सभी कर्मचारियों के विभाग, पद, पदोन्नति, कार्रवाई व आदेश-निर्देश एक क्लिक करते ही दिख जायेगा.
विभाग से सीधा जुड़ाव : झारखंड सरकार ने इ-मेल आइडी जारी कर सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों से फरवरी के अंत तक कुल आठ विहित प्रपत्र भर कर देने का कहा है. इसमें डाटा डालते ही रजिस्ट्रेशन होगा और संबंधित कर्मियों को अपना पासवर्ड मिल जायेगा. जरूरत पड़ने पर विभाग कर्मियों से सीधा संपर्क भी कर सकता है. विभाग कई गोपनीय पत्र विशेष पदाधिकारी व कर्मचारी को भेजता है, लेकिन इसकी जानकारी सभी को हो जाती है. अब जिस कर्मचारी व पदाधिकारी को आदेश दिया जायेगा, सिर्फ वह ही जान पायेंगे.
सभी जानकारी आइडी पर
आइडी पर कर्मचारी व पदाधिकारी का अपना डाटा रहेगा. उच्च अधिकारियों का खास दिशा निर्देश भी उनके लॉगिन में डाला जायेगा. जबकि कर्मी अपने पेमेंट, ग्रेच्यूटी, पेंशन आदि की जानकारी ले सकेंगे.
पुलिस का भी रहेगा खाका
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने भी सभी जिला मुख्यालय को आदेश जारी कर दिया है. खास तौर से निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मचारी व वरीय पदाधिकारी इसमें अपनी पूरी जानकारी दें. इसमें विभागीय कार्रवाई व आदेश भी समय-समय पर अपडेट होता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement