0 जेइ और एइ के भरोसे चल रहा है काम0 सिंचाई विभाग को मिला स्कूल की चहारदीवारी निर्माण का कार्यवरीय संवाददाता, धनबाद लघु सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के अवकाश ग्रहण करने के बाद बोकारो के इइ विनोद पराशर को धनबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बीच पिछले शनिवार को 82 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. इससे स्कूलों की चहारदीवारी बनायी जानी है. विभाग सिंचाई का और काम चहारदीवारी निर्माण का मिला है. सूत्रों ने बताया कि प्रभार में होने के कारण इइ यहां नहीं के बराबर आते हैं जिससे पुराना काम भी शिथिल हो गया है. पहले से यहां दो करोड़ रुपये की लागत से चैक डैम का निर्माण कार्य चल रहा है. फिलहाल गोविंदपुर प्रखंड के रामपुर जोरिया, बाघमारा प्रखंड के बड़की जोरिया एवं टुंडी प्रखंड के बड़ा जोड़ जोरिया में चैक डैम निर्माण का कार्य चल रहा है. कितने पद की जरूरत है और कितने हैं एकाउंट ऑफिसर्स के रिटायर करने के बाद यह पद खाली था तो दूसरे को प्रभार दिया गया. सहायक अभियंता के चार पद में अभी तीन कार्यरत हैं, कनीय अभियंता नौ में नौ हैं. ड्राइवर दो में एक रिटायर कर गया , एक से ही काम चल रहा है. ‘ प्रभार में होने के कारण कार्यपालक अभियंता बोकारो से आते-जाते हैं. लेकिन 31 जनवरी से अब तक कम से कम छह बार तो आ ही गये हैं. यहां के लिए कार्य सीडब्ल्यूसी(दिल्ली) तय करता है. वहां से एप्रूव्ड होने के बाद ही योजना की मंजूरी मिलती है. केएन त्रिपाठी, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई विभाग
BREAKING NEWS
प्रभार में चल रहा है लघु सिंचाई विभाग
0 जेइ और एइ के भरोसे चल रहा है काम0 सिंचाई विभाग को मिला स्कूल की चहारदीवारी निर्माण का कार्यवरीय संवाददाता, धनबाद लघु सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के अवकाश ग्रहण करने के बाद बोकारो के इइ विनोद पराशर को धनबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बीच पिछले शनिवार को 82 लाख रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement