संवाददाता, बोकारोजिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोमिया में लगने वाले दो मोबाइल टावर के स्थान को नक्सलियों भय के कारण बदल दिया गया. टावर लगाने वाली कंपनी ने इसके लिए जिला प्रशासन से स्थान बदलने का आग्रह किया था. जिला प्रशासन ने मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए दोनों स्थान में थोड़ा सा फेरबदल कर दिया है. हालांकि जिला प्रशासन ने स्थान बदलने का कारण अप्रोच सड़क नहीं होना बता रहा है. लेकिन कंपनी से जुड़े अधिकारी का कहना है कि जहां पूर्व में गोमिया प्रखंड के दुधमो व मोर्रा गांव में टावर के लिए स्थान का चयन किया गया था, वह स्थान नक्सलियों के प्रभाव वाला इलाका है. वहां कार्य करने में कठिनाई होगी, वहीं भविष्य में टावर भी सुरक्षित नहीं रहेगा. पेटरवार के रूकाम में बदला स्थान : मोबाइल टावर लगाने के लिए पेटरवार प्रखंड के रूकाम में भूमि चिह्नित की गयी थी. उक्त भूमि जंगल-झाड़ी है, जो वन विभाग के अधीन है.भूमि के हंस्तानांतरण की कठिन व जटिल प्रक्रिया के कारण जिला प्रशासन ने उक्त चयनित स्थान को भी बदल दिया है.मोबाइल टावर के लिए 24 गांवों का चयन : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए 24 गांवों का चयन किया गया है. इसके लिए भूमि को चिह्नित कर लिया गया है. इसमें अधिकतर गांव बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में स्थित है.कोट-कंपनी ने गोमिया में दो स्थान को बदलने की मांग की थी. इसे बदल दिया गया है. नये स्थान पर ही टावर निर्माण का कार्य होगा.राकेश कुमार दुबे, आवासीय दंडाधिकारी
BREAKING NEWS
नक्सलियों के भय से बदला मोबाइल टावर का स्थान
संवाददाता, बोकारोजिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोमिया में लगने वाले दो मोबाइल टावर के स्थान को नक्सलियों भय के कारण बदल दिया गया. टावर लगाने वाली कंपनी ने इसके लिए जिला प्रशासन से स्थान बदलने का आग्रह किया था. जिला प्रशासन ने मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए दोनों स्थान में थोड़ा सा फेरबदल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement