पुटकी : पानी-बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर पुटकी-कपुरिया नागरिक संघर्ष समिति की ओर से सोमवार की शाम पुटकी में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग बिजली व माडा अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
जुलूस पुटकी पुल से थाना मोड़ तक गया. इस कारण आवागमन भी बाधित हुआ. विदित हो कि झारखंड विद्युत बोर्ड के पुटकी सब स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर जलने से पुटकी-कपुरिया क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति पर भी सीधा असर पड़ रहा है.
अधिकारी मात्र आश्वासन दे रहे हैं. इसके खिलाफ छह अगस्त को पुटकी सब स्टेशन का घेराव व धनबाद-बोकारो पथ का चक्का जाम किया जायेगा. जुलूस में राम प्रताप शर्मा, केदार वर्णवाल, सुंदर यादव, रफीक अंसारी, गंगा सिंह, महेंद्र वर्णवाल, निरंजन शर्मा, सदानंद वर्णवाल, पिंटू शर्मा, श्यामलाल महतो, बालेश्वर सोनी, गंगा रवानी, दीपक सिंह चौधरी, आजाद चौधरी, बजरंग बाउरी, जयधारी लाल, मकबूल अंसारी, रामेश्वर वर्णवाल आदि शामिल थे.