प्रदूषण विभाग से पूछा गया कि यहां कितने क्रशर उद्योग हैं उससे कितना प्रदूषण फैलता है. पानी, प्रदूषण के कितने मामले अभी तक आये हैं. वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण के लिए क्या कर रहे हैं. बैठक में सदस्य प्रशांत बनर्जी ने कहा कि उनके क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर जो पेड़ लगाये गये हैं. उसे काटा जा रहा है.
संभवत: कोयला निकालने के लिए वहां की कोयला कंपनी ऐसा कर रही हो, इसकी जांच होनी चाहिए. इससे पहले पिछली बैठक की कार्यवाही के बारे में सदस्यों को सीइओ श्री मंडल ने पूरी जानकारी दी. बताया कि इस समिति का गठन एवं कार्य धारा 72 के तहत सभी जिला में अव्वल है.
सामाजिक मानकी जमीन पर पेड़ लगाने का बढ़ावा दिया जाना है. सरकारी जमीन पर लगाये गये पेड़ पौधे को काटने पर पाबंदी है, लेकिन कोई व्यक्ति अपनी जमीन पर पेड़ लगाता है तो वह अपनी जमीन पर लगाये पेड़ को काट सकता है. केवल स्थानांतरण नहीं कर सकते हैं. बैठक में प्रशांत बनर्जी भी उपस्थित थे. इस समिति के अन्य सदस्यों में जितेश रजवार, उषा कुमारी एवं सुभाष राय हैं.