धनबाद: एक सौ रुपया में एसबीआइ का अब चार लाख की जगह दो लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलेगा. एक अगस्त से इसे लागू कर दिया गया है. हालांकि जो उपभोक्ता 31 जुलाई तक अपना इंश्योरेंस कराये हैं उन्हें चार लाख तक एक्सीडेंटल पॉलिसी का लाभ मिलेगा.
एसबीआइ व फ्रांस की कंपनी कॉर्डिफ एस के बीच पिछले साल करार हुआ था. एसबीआइ से उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए यह पॉलिसी शुरू की गयी.
दस मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं ने जेनरल इंश्योरेंस कराया. एसबीआइ सूत्रों के मुताबिक एसबीआइ की ही एकमात्र ऐसी पॉलिसी है जिसमें एक सौ रुपये में दो लाख तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. एसबीआइ के नये एकाउंट्स होल्डर को तो यह सुविधा मुहैया करायी जा रही है. जो एसबीआइ के पुराने कस्टमर हैं, उन्हें एसएमएस के जरिये इंश्योरेंस की जानकारी दी जा रही है.