धनबाद: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व निषेधाज्ञा तोड़ने के एक मामले में न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत ने बुधवार को भाजपा के सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रमा प्रसाद यादव व गोपीकांत बक्शी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
6 नवंबर 09 को विधान सभा चुनाव के दौरान आरोपियों ने समाहरणालय गेट से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद का नारा लगाया. घटना के बाद धनबाद के तत्कालीन सीओ दिनेश कुमार सुरीन ने आरोपियों के खिलाफ धनबाद थाना में कांड संख्या 268/09 दर्ज कराया. फैसले के वक्त फूलचंद मंडल के अधिवक्ता देवी शरण सिन्हा व पिंकी कुमारी मौजूद थे. यह मामला जीआर केस नंबर 370/09 से संबंधित है.
बार में लगी दिवंगत अधिवक्ता की तसवीर: धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एससी बनर्जी हॉल में दिवंगत अधिवक्ता ब्रजमोहन प्रसाद की तसवीर का अनावरण हुआ. मौके पर बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महामंत्री देवी शरण सिन्हा, पीके भट्टाचार्य, भागीरथ राय, ब्रजकिशोर कर्ण, जयराम मिश्र, मधुसूदन चक्रवर्ती, पीसी महतो, सहदेव महतो, शहनाज बिलकिस, पिंकी कुमारी, कंचन गुप्ता, टिंकू सिन्हा, एमके राकेश, सुनील कुमार सिन्हा, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुकुल तिवारी, ललन गुप्ता, प्रयाग महतो, अशोक मिश्र, साध ुशरण पांडेय, बीपी महतो, दीप नारायण भट्टाचार्य आदि ने दिवंगत अधिवक्ता की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.