सीआइडी एसपी मंगलवार की दोपहर रांची से धनबाद पहुंचे. एसपी सावित्री अपार्टमेंट पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने पहले शालू की मां व अन्य परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. सभी का बयान दर्ज किया गया. राखी समेत अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि शालू को वर्ष 2013 की दो मई को घर बुलाकर छत से ढकेल दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
एसपी ने अपार्टमेंट के गार्ड, अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट में रहने वाले लोग, अभियुक्त पक्ष समेत कई स्वतंत्र गवाहों का अन्य का ब्यान लिया गया. सीआइडी एसपी के साथ मामले के अनुसंधानकर्ता सह इंस्पेक्टर तालकेश्वर राम व एसआइ कांता कुमारी मौजूद थी. शालू की छत से गिरकर मौत मामले में पहले धनबाद थाना में यूडी केस दर्ज किया गया था. शालू की मां के सीपी केस के आधार पर फिर धनबाद थाना में अपार्टमेंट में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ फोन से बुलाकर छत से ढकेलर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया.