धनबाद. बाला जी मंदिर जगजीवन नगर में वेंकटेश्वर टेंपल कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. मंदिर का 29 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया.कमेटी के अध्यक्ष केबीआर राव ने बताया कि इस अवसर पर 28 फरवरी से एक मार्च तक दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किया जायेगा. पूजन हवन के लिए तिरूपति से आचार्य श्रीनिवास आ रहे हैं. भोग बनाने के लिए तिरूपति से खास पंडा पट्टामी एवं उनके सहयोगी को बुलाया जा रहा है. मौके पर कमेटी के सचिव जीबीएसएन राव, संयुक्त सचिव डीडी नायडू, कोषाध्यक्ष एनबी सुब्रमण्यम, इबीआर राजू, पीबी माधव राव, शारदा मनी, मंजूला नायडू, वाणी राव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे. क्या-क्या कार्यक्रम : 28 फरवरी को सुबह आठ बजे अभिषेकम संकल्प कराया जायेगा. नौै बजे से बाला जी की अलंकार किया जायेगा. अलंकार के लिए आंध्रप्रदेश से खास कंचीपट्टू साड़ी मंगायी गयी है. आभूषण एवं ताजे फूलों से शृंगार होगा. महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा. संध्या में सिंदूर से लक्ष्मी स्त्रोतम कार्यक्रम होगा. एक मार्च को बाला जी का कल्याणम (विवाह) कार्यक्रम है. सुबह आठ बजे कल्याणम का संकल्प होगा. बालाजी का विवाह श्रीदेवी और भूदेवी के साथ कराया जायेगा. संध्या में सजे झूले में भगवान का एकांतवास होगा.
BREAKING NEWS
28 से बाला जी मंदिर में ब्रह्मोत्सव
धनबाद. बाला जी मंदिर जगजीवन नगर में वेंकटेश्वर टेंपल कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. मंदिर का 29 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया.कमेटी के अध्यक्ष केबीआर राव ने बताया कि इस अवसर पर 28 फरवरी से एक मार्च तक दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किया जायेगा. पूजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement