23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या का मामला दर्ज

बोकारो. स्थानीय बीएस सिटी थाना में कसमार के ग्राम जम्हार निवासी गोरांग झा ने अपनी बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 4268 निवासी पति दिनेश झा, ससुर लक्ष्मी नारायण झा, सास सुलोचना देवी, भैंसुर अशोक झा, गोतनी मीरा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. मामले में […]

बोकारो. स्थानीय बीएस सिटी थाना में कसमार के ग्राम जम्हार निवासी गोरांग झा ने अपनी बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 4268 निवासी पति दिनेश झा, ससुर लक्ष्मी नारायण झा, सास सुलोचना देवी, भैंसुर अशोक झा, गोतनी मीरा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. मामले में गोरांग झा ने बताया है कि उसकी बहन ममता देवी (18 वर्ष) का विवाह 18 अगस्त 2014 को दिनेश झा के साथ रजरप्पा मंदिर में हुआ था. कुछ माह बाद दहेज के लिए ममता को प्रताडि़त किया जाने लगा. दिनेश का यह दूसरा विवाह था. पहली पत्नी को दिनेश ने प्रताडि़त कर पागल बना कर छोड़ दिया. दहेज के लिये प्रताडि़त कर ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों ने उसकी हत्या कर दी.पांच लाख ठगी का मामला दर्जबोकारो. न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय चास थाना में पांच लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की प्राथमिकी गुजरात कॉलोनी निवासी व्यवसायी ब्रह्मेश्वर प्रसाद सिंह की शिकायतवाद पर दर्ज की गयी है. मामले में शशांक कुमार गोयल, चंदन मुखर्जी को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्त दिल्ली स्थित एग्रो फूड प्रोजेक्ट के एमडी व कर्मचारी हैं. प्लॉट के नाम पर 7.92 लाख की ठगीबोकारो. सेक्टर पांच सी, सेंटर मार्केट, प्लॉट संख्या ए-07 निवासी अरुण कुमार की शिकायतवाद पर चास थाना में प्लॉट के नाम पर 7.92 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में मेसर्स पाही कंस्ट्रक्शन के एमडी रंजीत कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार, रंजीत की पत्नी कल्पना कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें