धनबाद. बम-बम बोेले मस्ती में डोले, जंगल-जंगल बात चली है, पता है चला है… जैसे गीतों पर नर्चर किंडर गार्टेन स्कूल, गोमो के बच्चों ने ऐसा शानदार कार्यक्र म प्रस्तुत किया कि अभिभावक तालियां बजाते रहे. अवसर था स्कूल के वार्षिकोत्सव का. उद्घाटन नयी सामाजिक आशा संस्था के अध्यक्ष कंठी लाल मंडल, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट डॉ आशीष शांडिल्य, प्रिंसिपल नीतू तिवारी, विनिता मिश्र एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेन्द्र सिंह उर्फ काले सरदार ने किया. रंगारंग कार्यक्र म का शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. कार्यक्र म में प्रिंसिपल श्रीमती तिवारी ने कहा कि बच्चों के साथ हमारा व्यवहार एक शिक्षक के साथ-साथ मां की तहत भी होता है. इसलिए यह स्कूल एक ए मदर बेबी स्कूल की तरह है. बच्चों में अनिरुद्ध सृज, प्रियांशी राय, अनुष्का दास, अतिदि तिवारी, आयुष्मान, पुष्कर, राहिणी राज, शान्वी कुमारी, इंद्राली, सन्नी कुमार, आशा कुमारी, श्रेष्ठा, अजका फातमा, सुशील कुमार, अनीश, रुद्र गुप्ता, यश राज, पायल दे, अनुश्री, शौर्य शाश्वत, हिमांशु, अन्नपूर्णा रघुवंशी, प्रियांशु, उज्ज्वल, शगुन, सृष्टि श्रीवास्तव, अनमोल कुमार, प्रियम ठाकुर अभिजीत, अजिकया अली, सतरोपा भट्टाचार्या, सागरिका घोष, एंजल, श्वेता, नैतिक, प्रत्युष राज, अरितों सरकार, आकाशी मोनी, शुभो सेनापति, स्वप्निल ठाकुर, तनुप्रिया, फरहान, अभिषेक सोनी, तनमय होर, साक्षी, जिया नायक, मानवी, अभय कुमार आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान फैंसी ड्रेस की भी प्रस्तुति की गयी.
BREAKING NEWS
नर्चर किंडर गार्टेन के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम
धनबाद. बम-बम बोेले मस्ती में डोले, जंगल-जंगल बात चली है, पता है चला है… जैसे गीतों पर नर्चर किंडर गार्टेन स्कूल, गोमो के बच्चों ने ऐसा शानदार कार्यक्र म प्रस्तुत किया कि अभिभावक तालियां बजाते रहे. अवसर था स्कूल के वार्षिकोत्सव का. उद्घाटन नयी सामाजिक आशा संस्था के अध्यक्ष कंठी लाल मंडल, सीआरपीएफ के सहायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement