14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट होकर एकता का परचिय दें एकादश गोस्वामी संप्रदाय : गोस्वामी

08 बोक 51, 52 – संबोधित करते अतिथि व उपस्थित समाज सदस्यसंवाददाता, बोकारोसेक्टर तीन स्थित सिटी पार्क वनभोज स्थल पर रविवार को शैव गोस्वामी समाज की ओर से वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता सुंदर गोस्वामी ने की. कहा : सभी एकादश गोस्वामी संप्रदाय […]

08 बोक 51, 52 – संबोधित करते अतिथि व उपस्थित समाज सदस्यसंवाददाता, बोकारोसेक्टर तीन स्थित सिटी पार्क वनभोज स्थल पर रविवार को शैव गोस्वामी समाज की ओर से वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता सुंदर गोस्वामी ने की. कहा : सभी एकादश गोस्वामी संप्रदाय को एकजुट होकर एकता का परिचय देना चाहिए. पहचान के साथ समाज की मुख्यधारा में भागीदार होने की जरूरतखोरठा साहित्यकार मनपूरन गोस्वामी ने कहा : गोस्वामी को पिछड़ी जाति घोषित किये जाने से सामाजिक मान-सम्मान में कहीं कोई कमी नहीं आयेगी. आरक्षण के कारण युवाओं को रोजगार आसानी से उपलब्ध होगा. कहा : समाज में सभी जाति-समुदाय की अपनी विशिष्ट पहचान होती है. अपनी पहचान के साथ समाज की मुख्यधारा में भागीदार होने की जरूरत है. जितेंद्र नाथ गोस्वामी ने समाज के प्रतीक चिह्न के रूप में भगवा ध्वज में सांढ रखने की बात कही. इन्होंने किया संबोधित सम्मेलन को डॉ महेंद्र नाथ गोस्वामी, डॉ पुर्णेंदू गोस्वामी, सरयू प्रसाद गोस्वामी, दशरथ गोस्वामी, भोला नाथ गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, श्वासुदेव गोस्वामी, दुर्गावति गोस्वामी, मीरा जोगी, रंजनी गोस्वामी, सुमित्रा गोस्वामी, ममता गोस्वामी, मीरा देवी, मीना देवी, मुक्तेश्वर गोस्वामी, गीता देवी, गिरिधारी गोस्वामी, दीपक कुमार गोस्वामी, प्रयाग गोस्वामी ने भी संबोधित किया. संचालन खोरठा साहित्यकार मनपूरन गोस्वामी व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश गोस्वामी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें