08 बोक 10 – संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ सीके ठाकुर व अन्य – सिटी पार्क में छोटानागपुर परिवहन कामगार यूनियन का वार्षिक सम्मेलनप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र व राज्य सरकार मजदूर विरोधी है. मेक इन इंडिया धरातल पर नहीं उतरी. पीएम नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को विदेशों से भारत आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन मजदूरों व कामगारों के लिए कुछ भी नहीं कर रहे है. यह बातें सोहन लाल आर्य महाविद्यालय के प्राचार्य सह कांग्रेसी नेता डॉ सीके ठाकुर ने रविवार को कही. वह सिटी पार्क में आयोजित छोटानागपुर परिवहन कामगार यूनियन वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. डॉ ठाकुर ने कहा : मोदी सरकार कोल इंडिया का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. भारत में गरीब और गरीब होते जा रहे है. अमीर दिन प्रतिदिन अमीर हो रहे है. कहा : वाहन चालक व उपचालक एक होकर यूनियन से जुड़े. सभी को एक लाख का बीमा दिया जायेगा. चुनाव के समय चालकों को बैलेट वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए. सरकार न्यूनतम मजदूरी दर लागू करे, तभी मजदूरों का विकास संभव है. डॉ ठाकुर ने एकता पर बल दिया. कहा : एकता से ही अधिकार मिल सकता है. चालकों व उप चालकों तंग करना बंद करे पुलिस प्रशासन : अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चौबे ने कहा : पुलिस प्रशासन चालकों व उप चालकों तंग करना बंद करे. जल्द ही चालकों का वर्क शॉप कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा. संचालन महामंत्री सलीमुद्दीन खान ने किया. मौके पर दिलीप गोप, राजू राणा, लखन सिंह, अरविंद पासवान, लखन यादव, जवाहर महतो, अनिल राय, मुंगेरी, प्रकाश अग्रवाल, उमर फारूख , राजेश कुमार, विजय, शमीम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
केंद्र व राज्य सरकार मजदूर विरोधी : ठाकुर
08 बोक 10 – संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ सीके ठाकुर व अन्य – सिटी पार्क में छोटानागपुर परिवहन कामगार यूनियन का वार्षिक सम्मेलनप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र व राज्य सरकार मजदूर विरोधी है. मेक इन इंडिया धरातल पर नहीं उतरी. पीएम नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को विदेशों से भारत आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement