धनबाद/गोमो. जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोडि़या में छठी कक्षा में नामांकन के लिए शनिवार को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा ली गयी. परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक हुई. परीक्षा में कुल 15,481 में 10,171 परीक्षार्थी शामिल हुए. 5,310 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 349 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गये थे. परीक्षा के लिए स्टेटिक एवं पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट लगाये गये थे. परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र गायब होने का मामला भी प्रकाश में आया. बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा के दौरान एक प्रश्न पत्र गायब होने की बात पता चली. इस संबंध में हरिहरपुर थाना में शिकायत किया गया है़ जानकारी के अनुसार केंद्र पर 584 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था, लेकिन 385 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. यहां परीक्षार्थियों में प्रश्नपत्र बांटने के बाद बचे हुए प्रश्नपत्र टेबल पर रखे थे. परीक्षा के अंत में प्रश्नपत्र का मिलान करने पर एक प्रश्नपत्र कम थे. मामले में डीइओ धर्म देव राय एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो पाया.
BREAKING NEWS
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न, गोमो में प्रश्नपत्र गायब
धनबाद/गोमो. जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोडि़या में छठी कक्षा में नामांकन के लिए शनिवार को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा ली गयी. परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक हुई. परीक्षा में कुल 15,481 में 10,171 परीक्षार्थी शामिल हुए. 5,310 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. 349 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement