लोदना/अलकडीहा: लोदना क्षेत्र की बागडिगी समेत पांच कोलियरियों को बंद करने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को राजनीति गरमा गयी है. सभी दलों के लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रम कर प्रबंधन के फैसले का विरोध किया. इसी क्रम में जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह गुरुवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. जीएम आरके निगम से मिल कर उन्होंने कहा कि लोदना में यदि मजदूर सुरक्षित नहीं हैं, तो हम भी महफूज नहीं हैं. यदि रविवार तक खदानें चालू नहीं हुई तो सोमवार से पूरे लोदना क्षेत्र का चक्का जाम होगा. लोदना व मजदूरों के अस्तित्व बचाने के लिए यूनियन की राजनीति से ऊपर उठ कर लड़ाई लड़ी जायेगी. प्रबंधन को सुझाव दिया कि एक कमेटी बना कर खदान के ऊपर बोर हॉल कर भूमिगत गैस व तापमान का नमूना लेकर जांच करायी जाये. जीएम ने सभी मांगों को नकारते हुए कहा कि डीजीएमएस के आदेश के बिना वे खदानों को चालू नहीं कर सकते हैं.
जयरामपुर व बागडिगी में सभा
जयरामपुर कोलियरी कार्यालय व बागडिगी मजदूर धौड़ा में आयोजित सभा में संजीव सिंह ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर धौड़ा खाली नहीं होने देंगे. उन्होंने मजदूरों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की. मौके पर केडी पांडेय, मुंद्रिका पासवान, हरेंद्र सिंह, परशुराम सिंह, संजीत सिंह, छोटू सिंह, उमेश सिंह, रायबाबू सिंह, रामाधार सिंह, बमबम सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, उमा सिंह, प्रमोद सिंह, बदन सिंह, ललन पासवान, संजय यादव, अजय निषाद आदि थे.
संयुक्त मोरचा की नुक्कड़ सभा
लोदना सात नंबर पिट व बरारी में संयुक्त मोरचा ने नुक्कड़ सभा कर मजदूरों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया किया. मौके पर गया सिंह, सुभाष उपाध्याय, रूदल पासवान, मंटू बाउरी, बिहारी लाल चौहान आदि थे.
डीवाइएफआइ ने फूंका पुतला
खदान बंद करने के खिलाफ गुरुवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने लोदना आंबेडकर चौक के समीप जीएम आरके निगम का पुतला दहन किया. इससे पूर्व जमुना सहाय स्मृति भवन से जुलूस निकाला गया. वक्ताओं ने कहा कि पांच अगस्त को क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील लोगों से की गयी. मौके पर रामवृक्ष धारी, विनोद पासवान, मो नौशाद, प्रजा पासवान, बासुदेव बाउरी, मनोज प्रजापति, मो आरिफ खान, सुरेंद्र ठाकुर, आनंद महतो, दिनेश राम आदि थे.
टाइगर फोर्स का आज रोड जाम
खदान बंदी के खिलाफ टाइगर फोर्स शुक्रवार को जयरामपुर-भागा मुख्य मार्ग को जाम करेगा. धरम पासवान, पप्पू धारी, शंकर निषाद, संतोष, फेकू भुइंया, दीपक पासवान आदि ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह घोषणा की.