भौंरा: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस असंगठित मोरचा के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने भौंरा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. इससे पूर्व सात नंबर से जुलूस निकाला गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंटक के महासचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भौंरा की सभी आउटसोर्सिग कंपनी झरिया के एक दबंग घराने की हैं. झरिया विधायक के परिवारजन आउटसोर्सिग में लठैत बन कर काम कर रहे हैं. कंपनियों में नियम-कानून का उल्लंघन किया जाता है.
स्थानीय प्रबंधन बेरोजगारों को रोजगार दे अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. गफ्फार अंसारी उर्फ पप्पू ने की. बाद में जीएम सुबीर घोष व प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई. जीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि आउटसोर्सिग में सर्वप्रथम उन विस्थापितों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनकी जमीन गयी है.
हालांकि कुछ युवकों को रोजगार देने पर उन्होंने सहमति जतायी. वार्ता में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीबी पटनायक, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, शकील अहमद, अमित सिंह, संजय वर्मा, अशोक वर्णवाल, आरिफ अंसारी, ताज अंसारी, पिंटू, अब्दुल हुसैन, पंकज पासवान, भोला ठाकुर शामिल थे.