14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट के लिए सड़क पर उतरे बीएड छात्र-छात्राएं

त्रगांधी सेवा सदन के पास किया प्रदर्शन धनबाद. बीएड 2012-13 सत्र का रिजल्ट नहीं निकालने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले जीएन कॉलेज के छात्रों के आह्वान पर गुरुवार को तथागत बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी गांधी सेवा सदन के पास सड़क पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें तीन दर्जन से ऊपर छात्र-छात्राएं […]

त्रगांधी सेवा सदन के पास किया प्रदर्शन धनबाद. बीएड 2012-13 सत्र का रिजल्ट नहीं निकालने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले जीएन कॉलेज के छात्रों के आह्वान पर गुरुवार को तथागत बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी गांधी सेवा सदन के पास सड़क पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसमें तीन दर्जन से ऊपर छात्र-छात्राएं शामिल थे. छात्रों ने पूछा क्या है हमारी गलती प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम विवि व कॉलेज से यह जानना चाहते हैं कि हमें किस गलती की सजा मिल रही है. हमने विवि से संबद्धता प्राप्त कॉलेज में नामांकन लिया. नामांकन के लिए कोई राशि बाकी नहीं रखी. नामांकन का पंजीयन भी विभावि ने किया, परीक्षा भी ली. अब रिजल्ट को इस आधार पर रोक दिया गया है कि उनके कॉलेज ने नामांकन में नियम की अनदेखी कर विषयवार की जगह मनमानी ढंग से नामांकन लिया है. आज रणधीर वर्मा चौक पर धरना जीएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अह्वान पर शुक्रवार को स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर प्रभावित छात्र-छात्राएं धरना देंगे. इसमें तथागत बीएड कॉलेज सहित जिला के तमाम बीएड कॉलेज के प्रभावित छात्र शामिल होंगे. बॉक्स . . . .ऑप्शन के लिए कॉलेजों को मिला विवि का पत्र धनबाद. जीएन कॉलेज समेत तमाम निजी बीएड कॉलेजों को विवि से ऑप्शन पत्र भी आ गया है.उनसे अपील की गयी है कि अगर वह मामले को लेकर कोर्ट केस में नहीं गये हैं तो इस आशय का शपथ पत्र प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से दंे. शपथ-पत्र मिलते ही उनके कॉलेज का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें