-कतरास का रहनेवाला है आरोपीराजगंज. गांजा तस्करी का एक बड़ा खिलाड़ी राजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस फिलवक्त आरोपी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़ा कतरास रानी बाजार निवासी मनीष कुमार सिंह पिछले दिनों राजगंज में गांजा जब्ती के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. रविवार को सूचना के आधार पर जिस वक्त जीटी रोड पर गांजा जब्ती के लिए जांच अभियान चला रहा था, उस वक्त मनीष सिंह डीएल 4 सीआर-7852 इंडिगो मांजा चला रहा था. उस वाहन में भारी मात्रा में गांजा लदा था. वाहन मनीष का ही है. बताया जाता है कि उक्त मामले में दर्ज कांड संख्या 07/15 में मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार जितेंद्र शर्मा उर्फ रॉकी की निशानदेही पर राजगंज पुलिस ने मनीष को उसके आवास से गुरुवार को धर दबोचा. मनीष के आवास से पुलिस ने दो और लक्जरी वाहन जब्त किया है, जिसे कतरास थाना में रखा गया है. उक्त दोनों वाहन बिना नंबर के हैं. इसका मालिक भी मनीष सिंह ही है.बिहार का रहने वाला है मनीषमनीष सिंह मूलत: मधुपुर, थाना बारू, जिला औरंगाबाद का रहनेवाला है. वर्ष 2002 में वह जितेंद्र शर्मा के संपर्क में आया व गांजा के अवैध धंधे से जुड़ा. देखते ही देखते मनीष धंधे का बड़ा खिलाड़ी बन गया. बताया जाता है कि मनीष पर पूर्व से कई मामले लंबित हैं. बिहार में एक आपराधिक मामले में वांटेंड है. राजगंज पुलिस को मनीष की गिरफ्तारी के वक्त उसके परिवार का विरोध भी झेलना पड़ा. परिवार के लोग पुलिस को बरगला कर उसे भगाने के फिराक में थे. बकौल राजगंज थानेदार राजदेव शर्मा, मनीष कुमार सिंह का नाम कांड संख्या 07/15 में आया है. पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.
गांजा तस्करी का बड़ा खिलाड़ी हाथ लगा
-कतरास का रहनेवाला है आरोपीराजगंज. गांजा तस्करी का एक बड़ा खिलाड़ी राजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस फिलवक्त आरोपी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़ा कतरास रानी बाजार निवासी मनीष कुमार सिंह पिछले दिनों राजगंज में गांजा जब्ती के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement