धनबाद: प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास ने बुधवार को टैक्स दारोगाओं के साथ बैठक में राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया. मासिक एक करोड़ टैक्स वसूलने का लक्ष्य दिया गया. जल कर नहीं देनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने तथा होल्डिंग, वाटर कनेक्शन व ट्रेड लाइसेंस में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
जल कर व होल्डिंग शुल्क के लिए क्षेत्र में मुनादी कर सूचना देने का निर्णय लिया गया. समय अवधि के अंदर जल कर नहीं देने पर कनेक्शन काटने व कानूनी कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में टैक्स दारोगा विंध्याचल यादव, उपेंद्र सिन्हा, सभी टैक्स कलेक्टर व वाटर कनेक्शन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.