17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेड़ाकाटा श्मशान से कंकाल बरामद

बस्ताकोला: झरिया पुलिस ने भेड़ाकाटा जोरिया किनारे स्थित श्मशान घाट से शुक्रवार को एक नर कंकाल बरामद किया. कंकाल गड्ढे में पड़ा था. आशंका जतायी जा रही है कि कंकाल बंगाली कोठी से गायब अनिता देवी का है. उसके पति लक्ष्मण चौहान ने आज सुबह कंकाल होने की सूचना झरिया पुलिस को दी. पुलिस तुरंत […]

बस्ताकोला: झरिया पुलिस ने भेड़ाकाटा जोरिया किनारे स्थित श्मशान घाट से शुक्रवार को एक नर कंकाल बरामद किया. कंकाल गड्ढे में पड़ा था. आशंका जतायी जा रही है कि कंकाल बंगाली कोठी से गायब अनिता देवी का है. उसके पति लक्ष्मण चौहान ने आज सुबह कंकाल होने की सूचना झरिया पुलिस को दी.

पुलिस तुरंत श्मशान घाट पहुंची. देखा कि जोरिया किनारे एक गड्ढे में शव दफनाया गया था. वहां की मिट्टी हटाकर जानवर शव का आधा भाग खा गये थे. बचा मांस गल चुका था. सिर्फ कंकाल दिखायी दे रहा था. पूछताछ में लक्ष्मण ने कंकाल की पहचान अपनी पत्नी अनिता देवी के रूप में की. हालांकि पुलिस इससे संतुष्ट नहीं है. पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है. जब्त कंकाल की पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट करवाया जा सकता है.

पति ने किया पुलिस का काम : इस मामले में झरिया पुलिस का रवैया शुरू से निराशाजनक रहा है. पुलिस खोजी कुत्ता मंगवा थोड़ी-बहुत पड़ताल कर अपना दायित्व निभा ली. आगे कुछ करना मुनासिब नहीं समझा. इधर, लापता महिला का पति अशोक चौहान परेशान था. उसने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की तो जोरिया किनारे गड्ढे में दफनाये गये शव का कंकाल मिला. गड्ढे से ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे पता चलता कि कंकाल अनिता का ही है. इसीलिए इसकी डीएनए जांच की कवायद की गयी है.
जांच हुई तो कई चेहरे होंगे बेनकाब
14 जनवरी को लक्ष्मण चौहान ने अनिता देवी के गायब होने की शिकायत झरिया थाना में की थी. उसकी पत्नी 11 जनवरी को धनबाद से घर आने के क्रम में रास्ते में गायब हो गयी थी. गुरुवार को कोयला भवन की सीआइएसएफ टीम खोजी कुत्ते से चांदमारी जंगल में पता करने की कोशिश की थी. वहां से मिले पत्थर पर लगे खून के धब्बे, महिला के सिर के बाल व टूटी चूड़ियां को सुंघाया गया तो कुत्ता भेड़ाकांटा श्मशान घाट तक पहुंच कर रुक गया था. जांच के दौरान एसआइ नागेश्वर पासवान, एसआइ सूरज चंद्र टुडू आदि मौजूद थे. अगर पुलिस मामले की गहराई से जांच करे तो इसमें कई चेहरे बेनकाब होंगे. घटना के तार बिहार के जहानाबाद से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है. महिला को तीन बच्चे हैं. पुत्र विकास कुमार (13), छोटा पुत्र आकाश कुमार (7) व पुत्री अंजलि कुमारी (9) का रो-रो कर बुरा हाल है.
डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा सच्चई
लक्ष्मण चौहान ने कंकाल की पहचान अपनी पत्नी अनिता देवी के रूप में की है, हालांकि शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चई मालूम होगी.
विष्णु रजक, थानेदार, झरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें